indiacitynews.com
मध्यप्रदेश में समग्र शिक्षक संघ के बैनर तले आप सबके सम्मिलित प्रयासों से शासन का ध्यानाकर्षण हुआ है और शासन द्वारा  चरणबद्ध रूप से पदनाम की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी है, जिसमें पुराने कैडर के शेष सभी पदों के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी ने बताया की जिसका फॉलोअप जनजातीय विभाग भी शुरू करने जा रहा है, ग्रीष्मावकाश तक किसी भी हाल में पदनाम प्रकिया के तहत पोस्टिंग होना है, हमारी अन्य वित्तीय मांगों पर भी शासन स्तर पर कारवाही प्रचलन में है, इसलिए विरोधी तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम में ना पड़े, क्योंकि विरोधी तत्वों द्वारा श्रेय लेने की होड़ में नकारात्मकता फैलाई जा रही है,कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी ने बताया की
 ऐसी ही नकारात्मकता उस समय भी फैलाई गई थी जब संगठन ने अपने प्रयासो  तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान 4200/6600 लागू कराया था|
    कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी ने कहा की हम सबके सामूहिक प्रयासों से जब मांगों के निराकरण की दिशा में कोई शुरुआत हुई है तो थोड़ा हम सबको संयम रखना होगा, जब भी कोई प्रक्रिया शुरू होती है तो थोड़ा उसमें समय तो लगता ही है, इसलिए नकारात्मक फैलाने वाले संवर्ग विरोधी लोगो द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम से बचे| उन्होंने कहा की  शासन, सरकार या किसी संगठन या संवर्ग पर नकारात्मक टीका टिप्पणी से बचें... विरोधी तत्वों के उकसावे में आकर हम वो गलती ना करें जिससे हमारे अपने संवर्ग का नुकसान हो |
   किसी समूह विशेष के नाम पर यदि कोई नकारात्मकता फैलाकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास करता है तो उस समूह का इतिहास अवश्य पता करे कि उस समूह का शिक्षक संवर्ग के हित में भूतकाल में उनका कोई संघर्ष / उपलब्धि या योगदान रहा है अथवा नहीं, प्रदेश में उसका कोई अस्तित्व या जनाधार है अथवा नहीं?  क्योंकि ऐसे नकारात्मक समूह आपको गुमराह करके,शासन के विरुद्ध नकारात्मक क्रियाकलापों में आपकी सहभागिता लेकर आपका व्यक्तिगत नुकसान भी करा सकते हैं, इसलिए ऐसे फर्जी समूहों से सावधान रहें|
    
      

न्यूज़ सोर्स : Icn